साइबर हैकरों ने युवक के खाते से उड़ाये ₹79500

कौशाम्बी

चरवा थाना क्षेत्र के मौली गांव के रहने वाले राकेश कुमार केसरवानी पुत्र प्रेम नारायण केसरवानी ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मोबाइल की दूकान है। बीते 15/12/2020 को एक युवक उसकी दूकान पर रिचार्ज कराने आया और उसका एकाउंट नम्बर व मोबाइल नम्बर लेते हुए बताया कि उसका सेठ इस नम्बर पर रूपये भेजेगा तो वह उसे निकाल कर दे देगा। पर 17/12/2020 को उस युवक ने फोन करके कहा कि अपना नेट आन कर मेरा सेठ आपके एकाउंट में पैसा भेज रहा है। मैने जैसे ही मोबाइल का नेट चालू किया। मेरे खाते से पहली बार 49500 और कुछ देर बाद 30 हजार निकल जाने का मैसेज आया तो मै सन्न रह गया। मैने इसकी लिखित शिकायत चरवा पुलिस से भी पर कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को उस व्यक्ति का नम्बर देते हुए लिखित शिकायत की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor