विश्वनाथ प्रसाद पीजी कालेज में लैपटॉप पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

कौशाम्बी,

विश्वनाथ प्रसाद पीजी कालेज में लैपटॉप पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे,

यूपी के कौशाम्बी जिले के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण से संतृप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में टैबलेट का वितरण किया जा रहा है, इस क्रम में मंगलवार को भीखनापुर मूरतगंज स्थित विश्वनाथ प्रसाद पीजी महाविद्यालय में 74 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे ।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाविद्यालय के प्रबंधक रामबाबू केसरवानी एडवोकेट ने टेबलेट वितरण के दौरान कहा की छात्र ही देश के भविष्य हैं, टैबलेट के माध्यम से विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग मिलेगा,महाविधालय के प्राचार्य डॉ अखिलेश जायसवाल मौजूद रहें।

व्यवस्थापक हरिओम केशरवानी , हर्षित केशरवानी, गोलू सिंह, स्टाफ, मीता विश्वाश, अमर सिंह, संजय कुमार,पवन त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र शर्मा, जितेंद्र प्रजापति, रवि यादव, हीरालाल आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor