कौशाम्बी
जिले में अंतिम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्धारित है।जिले में अब तक 3 ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत हो चुकी है।जिसके चलते सिराथू ब्लॉक के दो गांव का चुनाव रद्द हो गया है वही मंझनपुर ब्लॉक के एक गांव का चुनाव प्रत्याशी की मौत के बाद रद्द कर दिया गया है।सिराथू के तैयाबपुर शमशाबाद गांव की ग्राम प्रधान पद की महिला प्रत्याशी नीतू देवी की मौत हो गई,सिराथू के रूपनारायनपुर गोरियो की महिला प्रत्याशी सवीधारा की पहले ही मौत हो चुकी है जिसका चुनाव रद्द कर दिया गया है।वही मंझनपुर के बहादुर गांव की अफ़रोज़ा बानो की मौत हो गई।जिसके बाद चुनाव रद्द कर दिया गया।जिले में अब तक 3 गांव के चुनाव रद्द कर दिए जा चुके है।