कौशाम्बी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोखराज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय व शहजादपुर चौकी इंचार्ज राकेश चंद्र शर्मा ने बम्हरौली ग्राम सभा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमरौली खंड सिराथू विद्यालय में बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशीगणों व मतदाताओं को शांतिपूर्ण ढंग से प्रचार करने का सुझाव दिया। कोखराज पुलिस ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव एक स्वतंत्र और निष्पक्ष कड़ी है। इसमें सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छा से अच्छा गांव का प्रतिनिधि चुने। वही प्रधान प्रत्याशी, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दें। रात के समय खाने-पीने का आयोजन न करें, यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा। सभी मतदाताओं से प्रेम से अपने अपने चुनाव चिन्ह पर वोट मांगे। किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का प्रलोभन या पैसे न दिए जाएं और न ही किसी भी मतदाता को प्रताड़ित किया जाए ।मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से किसी प्रकार से कोई लालच देकर वंचित न किया जाए। उन्होंने कहा कि रात के समय शराब पार्टी का आयोजन कदापि न करें ,क्योंकि अभी पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से पास के जनपदों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सभी प्रत्याशी गण अपने अपने लोगों के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करें लेकिन उन्हें किसी न किसी प्रकार से प्रताड़ित न किया जाए इस मौके पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण और चुनाव में खड़े प्रत्याशी ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य के लोग मौजूद रहे।