कौशाम्बी,
राम लीला कमेटी भरवारी अध्यक्ष को व्यापारी एवम समाजसेवी विनोद केसरवानी ने सौंपा 51 हजार का चेक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रामलीला कमेटी को सशक्त बनाने की पहल कस्बे के समाजसेवी विनोद केसरवानी (मारुति वाच कंपनी) ने शुरू कर दी है,समाजसेवी विनोद केसरवानी ने राम लीला कमेटी भरवारी अध्यक्ष जीतू केसरवानी को 51 हजार रुपए की सहायता राशि का एक चेक सौंपा है,जिससे रामलीला कमेटी को दशहरा मेला में सहयोग मिलेगा।
राम लीला कमेटी भरवारी पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है,कमेटी में खर्च से कम की वसूली दशहरा मेला के दौरान हो पाती है जिससे मेले की रौनक धीरे धीरे कम होती जा रही है।मेला को और अधिक अच्छे तरीके से सजाने के लिए कस्बे के व्यापारी एवम समाजसेवी विनोद केसरवानी ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को 51 हजार रुपए की सहायता दी है।
इस दौरान योग भवन में योग कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश कौशल,कमेटी के संरक्षक संजय कुमार बैटरी वाले,कृष्ण चंद्र वैश्य बर्तन वाले,श्रीकृष्ण ,अशोक केसरवानी बीजेपी नेता ,मुकेश केसरवानी (मारुति वाच वाले) सहित तमाम लोग मौजूद रहे।