छात्र छात्राओं के टैलेंट को स्कॉलरशिप से पोषित करेगी रिद्धि सिद्धि सेवा ट्रस्ट:संजय गुप्ता

कौशाम्बी

रिद्धि सिद्धि सेवा ट्रस्ट ने अपनी बड़ी घोषणा करते हुए इस जनपद में एक शानदार पहल किया ट्रस्ट के चेयरमैन विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने केपीएस भरवारी के सभागार में आयोजित एक सेमिनार करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का प्रोत्साहन व सम्मान समय-समय पर होता रहना चाहिए। उन्होंने रिद्धि सिद्धि ग्रुप के सभी विद्यालयों में संचालित अभियान (हंड्रेड डेज गोल्डन फेज) की सफलता टीचर्स व बच्चों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की सराहना करते हुए बच्चों का लक्ष्य के सापेक्ष और कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया ,साथ ही साथ यह घोषणा किया कि दसवीं में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले जनपद के सभी बच्चों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई हेतु अपने संस्थान में लगने वाली टोटल शुल्क का 50% स्कॉलरशिप के रूप में रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगा इससे बच्चों में अंको की मेरिट हासिल करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अभिभावकों के सपनों को साकार करेगा साथ ही साथ उनके ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेगा इस घोषणा के बाद सभी टैलेंटेड बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी अन्य बच्चों ने यह संकल्प लिया कि इस स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने अवगत कराया कि हंड्रेड डेज गोल्डन फेज अभियान के अंतर्गत टीचर्स कि मोबाइल टीम अभिभावकों के घर तक विजिट करते हुए बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए सहयोग की अपील कर रही हैं साथ ही साथ विद्यालय में कैरियर काउंसलर द्वारा बच्चों की करियर की काउंसलिंग भी कराई जा रही है इस अवसर पर विद्यालय के समस्त टीचर उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor