कौशाम्बी
कृषि कानून के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चायल तहसील के भीटी गांव के पास किसानों ने किया प्रदर्शन।प्रयागराज दिल्ली हाइवे मार्ग को किया जाम।सूचना पर पहुँच सीओ ने किसानों को समझा कर खुलवाया जाम।किसानों ने प्रशासन को अपनी मंगक का सौपा ज्ञापन।जानवरों से हो रही जन और फसल के नुकसान की जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकार को लेने, गन्ना मूल्य जिसका निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है उसको अविलंब घोषित करने की मांग शामिल ।जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की।