निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिये शुरू हुआ अभियान

कौशाम्बी

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों को साक्षर करने का अभियान शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सिराथू तहसील के कसिया पश्चिम गांव के स्कूल में महिलाओं पुरुषों को शिक्षित करने का अभियान शिक्षकों ने शुरू किया है। सिराथू तहसील के कशिया पश्चिम गांव स्थित माडल स्कूल के प्रधानाचार्य व संकुल प्रभारी सचिन ओझा ने साक्षर अभियान में अपने शिक्षकों के साथ अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में विद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए । ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं व पुरुषों को नये वर्ष में साक्षर बनाने का शिक्षकों ने अभियान शुरू किया जिसमें सहयोगी अध्यापक संघप्रिया, रुचि मिश्रा, कृपाशंकर यादव, प्रेमप्रकाश शिक्षा मित्र ने नयें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक लोगों को विद्यालय परिवार की तरफ से स्वेटर, मोजे, लंच की व्यवस्था की जिससे उनके चेहरे पर शिक्षा के प्रति मुस्कान रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor