उत्तर प्रदेश कोविड-19 की चपेट में,30 जून तक के लिए आदेश जारी

लखनऊ

सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश को कोविड-19 महामारी की चपेट में घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार की रात इस बारे में आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत उ.प्र.लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा-3 के तहत दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने घोषणा की है कि पूरा उ.प्र.राज्य कोविड-19 से प्रभावित है। यह आदेश 30 जून या अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor