किसानों के गेहूं खरीद बंद करने को लेकर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन

कौशाम्बी

उत्तर प्रदेश किसानो का प्रदेश है जहां की अधिकतर आबादी का व्यवसाय किसानी से जुड़ा हुआ ऐसे में जब बाजार बंद है। तब सरकार को चाहिए कि वह किसानों की शत प्रतिशत गेहूं खरीद सुनिश्चित करें। लेकिन महज 14% गेहूं खरीद के बाद सरकार जिले के अधिकतर गेहूं खरीद केंद्रों को बंद कर चुके हैं। यही नहीं केंद्रों में दलाल और राशन माफिया हावी है जिससे यह केंद्र प्रभारी से मिलीभगत कर बस दलालों का गेहूं खरीद रहे है। सरकार तत्काल गेहूं खरीद के मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों की गेहूं खरीद टाइम सुनिश्चित कराएं उक्त बातें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने मंगलवार को मनौरी बाजार स्थित बंद पड़े गेहूं खरीद में प्रदर्शन करते हुए एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कही।

इस मौके पर कार्यक्रम में बोलते पार्टी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैया है कि वह किसानों की गेहूं खरीद को बंद कर चुकी है। जबकि अभी तक बड़ी संख्या में किसानों का गेहूं खरीद नहीं हो सका है। किसानों का गेहूं खरीद करने के बाद भी अभी भुगतान में देरी हो रही है जिससे किसानों की अपनी आगामी फसल की तैयारी में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
आज कौशाम्बी जनपद में जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी जी के नेतृत्व में मनौरी बाजार स्थित बंद पड़े गेहूं क्रय केंद्र में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से किसान जिला अध्यक्ष रजनीश पांडेय, देव कुमार सोनकर, वेद पांडेय, तमजीद अहमद, मथुरा दुबे,उमाकांत तिवारी,विनय कुमार, नर्मदा प्रसाद,भैरव, भारत गौतम, आसिफ रिज़वी,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष इज़हार अब्बास राजनारायण पासी, मनोज पासी, सुशील पांडेय आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor