पुलिस और परिवहन विभाग ने की वाहनों की चेकिंग

कौशाम्बी

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के परिपेक्ष में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पिपरी-प्रयागराज मार्ग पर तिल्हापुर मोड़, कसेंदा और भगवतपुर मोड में निरीक्षक यातायात एवं पीटीओ परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से सामान लादकर परिवहन करने वाले वाहनों, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों, गलत दिशा में एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध तथा गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 146 वाहनों का ई-चालान किया गया, तथा 16 वाहन चालकों से ₹8000 जुर्माना वसूल किया गया। संयुक्त चेकिंग के दौरान 48 वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप चस्पा किए गए तथा चालकों को समुचित हिदायत एवं निर्देश दिए गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor