कल्याणकारी योजनाएं पंचायत चुनाव में लहरायेगी परचम:चंद्रदत्त शुक्ल

कौशाम्बी

भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों के कारण पार्टी पंचायत चुनाव में विजय का परचम लहरायेगी।भाजपा की ग्राम समितियों की सिराथू विधानसभा क्षेत्र के उचरावां,पथरावां,लोहदा सहित कई ग्राम पंचायतों में बैठक के दौरान उक्त बातें डीसीएफ के चेयरमैन चंद्रदत्त शुक्ल ने कही।बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया और पार्टी के दिशानिर्देश के क्रम में रणनीति तय की गई । विभिन्न स्थानों पर आयोजित बैठकों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन डी.सी.एफ.के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि गांवों के समग्र विकास और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा के सुशासन के लिए आगामी 11मार्च से 18 मार्च तक प्रत्येक ग्रामपंचायत में भाजपा कार्यकर्ता ग्राम चौपाल का आयोजन कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की अभूतपूर्व जनकल्याणकारी उपलब्धियों और योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा के लिए जनसमर्थन की अपील करेंगे।उन्होंने कहा कि जनधनयोजना,किसान सम्मान योजना,उज्ज्वला गैस,प्रधानमंत्री आवास,मुख्यमंत्री आवास,योजना,श्रमिक कल्याण योजना,शौचालय,पेयजल, सड़कों,पुलों,स्कूलों और कोरोना काल में गरीबों की मदद जैसी सैकड़ों लोककल्याणकारी उपलब्धियों नें उत्तर प्रदेश के विकास का अभूतपूर्व इतिहास रचा है । हमें इन उपलब्धियों को प्रत्येक जन तक पहुंचाना होगा।उन्होंने कहा कि अपना जमीर और ईमान बेचकर राजनीति को केवल कमाई का साधन समझने वालों से जनता को सावधान करना होगा और पंचायत चुनाव में भाजपा के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ साथियों की विजय का मार्ग प्रशस्त करने के लिये पार्टी के दिशानिर्देश और कार्ययोजना के अनुसार अपना योगदान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभानी होगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor