कौशाम्बी
किसान आंदोलन के समर्थन में मंझनपुर मुख्यालय में ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट।सपाइयों और पुलिस में हुई झड़प।पुलिस ने जबरन सपाइयों को मंझनपुर कोतवाली में पकड़कर रखा।प्रदर्शन में शामिल ट्रैक्टर को भी किया सीज।मंझनपुर कोतवाली में सपाइयों की भीड़ जमा।