कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने कछुवा पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया।दो दिन पहले कछुवा पावर हाउस में शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलसे दो संविदा कर्मचारियों का समुचित इलाज नही कराये जाने से नाराज साथी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।धरनारत कर्मचारियों ने मांग किया कि हादसे में घायल कर्मचारियों का समुचित इलाज कराया जाए,परिवार की मदद की जाए,आश्वासन देने के बावजूद घायलो का समुचित इलाज नही कराया गया ।प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी राम बहादुर ने बताया कि यदि समुचित इलाज नही कराया गया तो यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।