भरवारी रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों का लगता है जमघट,यात्री परेशान

कौशाम्बी

भरवारी रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों के जमघट लगा रहता है।काउंटर पर दलाल हावी है और तत्काल टिकट लेकर चले जाते है। वही रात भर से लाइन लगाकर खड़े रहने वाले लोगो को टिकट नही मिला पाता है।मुम्बई की टिकट लेने के लिए सारी रात खड़े रहकर भी टिकट नही मिलने पर स्ट्रेशन मास्टर से शिकायत करने पहुचे मोहम्मद फैसल ने बताया कि 12 साल के लड़के को बिना डॉक्यूमेंट के ही टिकट दे दिया।और शिकायत पुस्तिका मांगने पर स्ट्रेशन मास्टर ने देने से इनकार कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor