बिजली की तार से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग,आग से कई बीघा फसल जलकर हुई खाक

कौशाम्बी,

बिजली की तार से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग,आग से कई बीघा फसल जलकर हुई खाक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के कलुआपुर गांव में खेतो के बीच से गई हाई बोल्टेज बिजली की तार के शॉर्ट सर्किट से खेतो में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई,आग से कई बीघा फसल जलकर राख हो गई। इन दिनों गर्मी का सीजन चल रहा है फसल पूरी तरह पक चुकी है, फसल कटने के कगार पर है, जहां शार्ट सर्किट से किसानों की फसल को राख होते हुए देखा गया है।गुरुवार को दोपहर  1 बजे कलुआपुर के यसवंत सिंह के खेत को छोट्टा पासी लेकर किसानी करता है ,खेत मे गेहूं की फसल थी उसी के ऊपर से 33000 वोल्ट के लाइन निकली है, जिससे आज शार्टसर्किट से गेहूं की पकी फसल में आग लग गई। आग की लपटों को जब गांव के लोगों ने देखा तो दौड़ के खेत की तरफ भागे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आग की लपट इतनी तेज थी कि किसान का गेहूं जलकर खाक हो गया, किसान बट्टे पर लेकर खेती करता था वह और उसका परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर आकर खड़ा हो गया है। पीड़ित किसान ने उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि मुझ गरीब की मदद की जाए जिससे अपने परिवार का भरण – पोषण कर सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor