यूपी डायल 112 की गाड़ी का एक्सल टूटा,अनियंत्रित गाड़ी दीवाल से टकराई,दो सिपाही घायल,अन्य बाल बाल बचे

कौशाम्बी,

यूपी डायल 112 की गाड़ी का एक्सल टूटा,अनियंत्रित गाड़ी दीवाल से टकराई,दो सिपाही घायल,अन्य बाल बाल बचे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर यूपी डायल 112 की चलती हुई गाड़ी का एक्सल अचानक टूट गया,जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाइवे के किनारे बनी दीवाल से टकरा गई,दुर्घटना में दो  सिपाही घायल हो गए,जबकि टीम के अन्य बाल बाल बच गए।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर की है जहा नेशनल हाइवे पर दौड़ रही यूपी डायल 112 की PRV 1202 का अगला चक्का का एक्सल टूट गया और गाड़ी हाइवे किनारे बनी दीवाल में जाकर टकरा गई।हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि अन्य बाल बाल बच गए।घटना की सूचना पर पहुंचे सैनी कोतवाली प्रभारी ने पुलिसकर्मियों का हाल जाना और घायलों को अस्पताल में भेजकर इलाज कराया और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor