मिशन प्रेरणा के तहत कोरिपुर में आयोजित हुई संकुल बैठक

कौशाम्बी

मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत सरसवा ब्लॉक के अन्धावां प्राथमिक विद्यालय कोरीपुर में संकुल बैठक आयोजित की गई।बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर एवम सरस्वती वन्दना के उपरान्त किया गया। बैठक का संचालन प्राथमिक विद्यालय मिरदहन का पूरा संकुल प्रभारी ज्ञानेंद्र मिश्र द्वारा किया गया। बैठक में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत ससमय प्रेरणालक्ष्य प्राप्ति के मूल मन्त्रो की जानकारी देते हुये विद्यालयों में अपने अपने दायित्वों के निर्वहन करने,आदेश पंजिका को ससमय अपडेट करने,प्रत्येक विद्यालय प्रमुख साथी कार्ययोजना के सम्बंध में ,प्रेरणा ज्ञानोत्सव के सम्बंध में,बेसलाइन एवम ऐंडलाइन आकलन एवम अभिलेखीकरण पर,निरन्तर ई पाठशाला पंजिका की स्थिति,टीचिंग प्लान,दीक्षा ऐप पर न्याय पंचायत स्तर पर ग्रुप बनाने,मिशन प्रेरणा “यू ट्यूब चैनल” ,सम्रद्ध मॉड्यूलों पर चर्चा,अभिलेखीकरण,
,सहज पुस्तिका-1,2,3 के उपयोग पर,प्रेरणा कार्यन्वयन में आने वाली बाधाओं व गत माह के कार्यों की समीक्षा तथा आने वाले माह के कार्यों पर विचार विमर्श हुआ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor