कौशाम्बी,
प्रसव के पहले ही गर्भवती महिला की मौत,एंबुलेंस से ले जा रहे थे अस्पताल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रसव के पहले ही गर्भवती महिला की मौत हो गई,परिजन गर्भवती महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन इलाज के पहले ही महिला की मौत हो गई,महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा की है जहा की गर्भवती महिला निराशा देवी पत्नी मुकेश कुमार 28 वर्ष को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजन उसे लेकर PHC चमरूपुर ले गए जहा से उसे मूरतगंज PHC रेफर किया गया,लेकिन मूरतगंज में भी उसका इलाज नही हो सका जिसके बाद डॉक्टर ने महिला को प्रयागराज रेफर कर दिया जहा पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
मृतक महिला निराशा देवी की पहले से दो बेटियां सोनम 7 वर्ष, साक्षी 3 वर्ष है,महिला की मौत से उसकी दोनो मासूम बच्चियों के सर से मां का साया उठ गया,वही महिला की मौत से दो परिवार गमगीन है।