ससुरालियों पर पुत्री की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप,कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

ससुरालियों पर पुत्री की हत्या का परिजनों ने लगाया आरोप,कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में ससुरालियों ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। थाने में शिकायत के बावजूद कहीं भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार में एसपी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मामला करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के नेतानगर मोहल्ले के रहने वाले सुरेश ने बताया कि वह अपनी पुत्री माया देवी की शादी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव के रहने वाले मुकेश पुत्र ओमप्रकाश साथ किया था। जिसके दो मासूम बच्चे भी हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके दामाद और दामाद के पिता ओमप्रकाश शराबी व नशेड़ी किस्म के व्यक्ति हैं, जो आये दिन मेरी पुत्री माया देवी को मारपीट व गाली-गलौज व उत्पीड़न करते थें।

आरोप है कि उक्त आरोपियो ने मिलकर बीती रात उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया तथा गले में फॉसी का फन्दा लगाकर जान से मार दिया। थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor