पत्रकारों को बताया कोरोना वारियर्स, किया गया सम्मान

­

कौशाम्बी

कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व सफाईकर्मियों के कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में कदम-कदम पर सहयोग करने वाले पत्रकारों का शुक्रवार को चायल में सम्मानित किया। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचकर पत्रकारों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें अंग वस्त्र आदि भेंट किया।भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों के सम्मन के दौरान कहा कि कोरोना महामारी की इस राष्ट्रीय आपदा के समय में जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के द्वारा अपनी जान पर खेलकर लोगों के बीच जाकर जिस प्रकार से अपना धर्म और कर्म निभाया है। वह सराहनीय है। क्योंकि प्रशासन, चिकित्सा और सफाई कर्मचारियों के साथ साथ पत्रकार बंधु भी कोरोना के इस युद्ध में विजेता की तरह आगे आए हैं। इसलिए यह समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह कलम के उन सिपाहियों का हौसला और ऊर्जा निरंतर बढ़ाएं । भले ही सरकार व प्रशासन की ओर से अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह पत्रकारों का सम्मान नहीं किया गया। इस दौरान सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम आदि भेंट किया।

इस मौके पर प्रेस क्लब चायल के अध्यक्ष सईदुर्रहमान, सचिव शब्बर अली, विनोद सिंह, अनूप मिश्रा, अनिरुद्व उपाध्याय, त्रिभुवन लाल, अरुण मिश्रा, शिवराज यादव, अरविंद शुक्ला, धीरज पाठक, आलोक यादव, पवन मिश्रा, धनंजय पटेल, अनूप केसरवानी, परवेज आलम और संदीप त्रिपाठी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor