शराब पीने से 4 लोगो की मौत,दो की हालत गंभीर

चित्रकूट/कौशाम्बी

यूपी के चित्रकूट जनपद के राजापुर थानांतर्गत खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी लोगों ने कल शाम को शराब खरीदने के बाद पी थी। आधी रात को उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग राजापुर सरकारी अस्पताल ले गए। जहां पर दो लोगों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने 4 लोगों को प्रयागराज रेफर किया था। परिजनों का कहना है कि उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही थी। ऐसे में चारों को कौशांबी के जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां पर एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चित्रकूट पुलिस जहरीली शराब पीने से मौत मामले की जांच में जुटी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor