कौशाम्बी
मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े। दोनों पक्षों के बीच चले जमकर लाठी- डंडा और कुल्हाड़ी। मारपीट में दोनों तरफ से कई लोग घायल । सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने रविशंकर दुबे 55 को मृत घोषित कर दिया। सराय अकिल थाने के उस्मानपुर बिगहरा गांव में सोमवार दोपहर की घटना।