ठंड से गौवंशों को बचाने के लिए जेल प्रशासन ने गौशाला को सौपे 50 काऊ कोट

कौशाम्बी

कौशाम्बी जिला जेल अपने अनोखे कारनामों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है। जेल प्रशासन ने हाल ही में ठंड से बेजुबानों को बचाने के लिए गौशालाओं को काऊ कोट भेंट किया था। इस कार्य की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सराहना की थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने जिले की सभी गौशालाओं में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए काऊ कोट देने का काम शुरू कर दिया है। मंझनपुर मुख्यालय से सटे कादिराबाद गौशाला में  ठंड से गोवंश को बचाने के लिए 50 काऊ कोट दिया। यह काऊ कोट कोई बाहरी कारीगर नहीं बनाते हैं। बल्कि जेल के कैदी एवं बंदी ही बना रहे हैं और इसके लिए बाजार से कंबल आदि की भी खरीदारी नहीं की जा रही। कैदियों के पुराने कंबल से ही कोट बनाया जा रहा है। जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने बताया कि ठंड से गौवंशों को बचाने के लिए काऊ कोट दिया गया है। जिले की सभी गौशालाओं को जिला जेल की बनी काऊ कोट दिया जाएगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor