कौशाम्बी में आयोजित रोजगार मेले में 131 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

कौशाम्बी,

रोजगार मेले में 131 अभ्यर्थियों का किया गया चयन,

कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत  जन शिक्षण संस्थान, मंझनपुर रोड समदा के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 253 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 03 नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 131 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

रोजगार मेले का शुभारम्भ अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद्, मंझनपुर बीरेन्द्र सरोज (फौजी) द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन  के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला, प्लेसमेन्ट प्रभारी सेवायोजन विनोद सिंह आदि उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor