यूपी के कौशाम्बी में विभिन्न मांगो को लेकर कोटेदारों ने DSO आफिस के बाहर किया प्रदर्शन

कौशाम्बी,

अपनी मांगो को लेकर कोटेदारों ने DSO आफिस के बाहर किया प्रदर्शन,DSO के आश्वासन पर माने,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कोटेदारों ने DSO आफिस के बाहर प्रदर्शन किया है,कोटेदारों ने कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान के नेतृत्व में DSO आफिस के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी।

कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि कोटेदारों को रू0 200/- प्रति कुन्टल लाभांश अन्य प्रदेशों की तरह दिया जाय। एम०डी०एम० का बकाया भुगतान किया जाय।

उ०प्र० में कोटेदार डोर स्पेट डिलेवरी लागू की गयी है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा पल्लेदारी व बोरे का वजन नहीं दिया जाता है,पल्लेदारी व बोरे का वजन दिया जाय।

शासन द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीन तौल उपलब्ध करायी गयी है जिसमें ठीक प्रकार से प्रशिक्षण नहीं दिया गया है, जिससे वितरण करने की काफी परेशानी होगी।

इलेक्ट्रनिक तौल मशीन में राशन खारिज करने के लिये बहुत कम समय है इससे अत्यधिक परेशानी होगी। राशन वितरण में दो से तीन आदमी लगेंगे।

कोटेदारों के प्रदर्शन और उनकी मांगों को मान लेने और अधिकारियो से वार्ता के बाद उन्हें सूचित करने के आश्वासन पर कोटेदार माने और प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor