कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ भरवारी में किया पैदल मार्च,ताजिया निकलने वाले रास्तों का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार ने आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के मद्देनजर थाना कोखराज अन्तर्गत भरवारी में पैदल मार्च करते हुए मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही ।
इस दौरान एएसपी राजेश सिंह, सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोखराज चंद्रभूषण मौर्य एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।